जयपुर में है बंदरों का अनूठा मंदिर... जानिये क्या है खास

गलता जी मंदिर

Floral Pattern

इतिहास - दीवान राव कृपाराम ने 18वीं शताब्दी में मंदिर की आधारशिला रखी थी।

Floral Pattern

मंदिर की बनावट - गलताजी मंदिर अरावली पहाड़ियों में स्थित है और घने पेड़ों और झाड़ियों से घिरा है। कुंडों के अलावा, मंदिर परिसर में मौजूद भगवान राम, भगवान कृष्ण और भगवान हनुमान के मंदिर हैं।

Floral Pattern

गलताजी को बंदर मंदिर क्यों कहा जाता है? इस पवित्र स्थल पर आपको हजारों में बंदरों की संख्या देखने को मिल जाएगी। दिलचस्प बात तो ये है कि ये बंदर यहां आने वाले भक्तों को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाते।

Floral Pattern

गलताजी मंदिर जाने का सबसे अच्छा समय - हर साल जनवरी के बीच में यानी 'मकर संक्रांति' के आसपास लोग यहां के पवित्र कुंड में डुबकी लगाने के लिए आते हैं। सबसे अच्छे महीने जनवरी, फरवरी, अक्टूबर और दिसम्बर है।

जानिये जयपुर मैं और कौनसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है|

आइये आपके लिए एक शानदार जयपुर टूर प्लान करे -

Call our experts -  +91-935-881-1941 Website -  www.rajasthancab.com