Palm Tree
Palm Tree

भारत में इन जगहों पर होता है विदेशों जैसा न्यू ईयर सेलिब्रेशन, आज ही बना लें घूमने का प्लान

By Rajasthan Cab

गोवा की नाइट लाइफ और पार्टीज फेमस है। क्रिसमस से न्यू ईयर तक यहां हर रोज जश्न जैसा माहौल रहता है।

1. GOA

 न्यू ईयर पर स्नोफॉल और नेचर को इंजॉय करना है तो आप गुलमर्ग जा सकते हैं। नए साल पर गुलमर्ग में जमकर बर्फबारी होती है।

2. GULMARG

इस शहर को मिनी गोवा कहा जाता है। बीच पर शांति से न्यू ईयर का जश्न मनाना चाहते हैं तो गोकर्ण इसके लिए बेस्ट प्लेस है। गोकर्ण के शांत बीच आपका मन मोह लेंगे।

3. GOKARNA

चाय के बागानों के बीच नए साल की शुरुआत करनी है तो ऊटी घूमने का प्लान कर लें। यहां के मनमोहक दृश्य, झीलें और शानदार पहाड़ियां आपके न्यू ईयर को खूबसूरत बना देंगी।

4. OOTY

5. PONDICHERRY

अधिकतर कपल्स को समय बिताने के लिए समुद्र किनारे वाली जगहें पसंद आती है। यहा का न्यू ईयर दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है।

6. ANDAMAN 

अगर आप पार्टनर के साथ न्यू ईयर मनाने जा रहे हैं तो कुछ समय शांति से बिताने के लिए भी चाहिये होगा और ये शांति आपको आंखों में चमक ला देने वाले नज़ारों के साथ मिल जाए तो बात ही क्या है।

7. GANGTOK

 सिक्किम के गंगटोक की हसीन वादियों में अपने पार्टनर के साथ नए साल की शुरुआत करे |

8. KASOL

अगर पार्टनर के साथ ट्रैकिंग और न्यू ईयर सेलिब्रेट करना हैं तो आपके लिए ये सबसे सुंदर अनुभव रहेगा जिसे आप कभी भुल नहीं पाएंगे।

9. Mcleodganj

 इस हिल स्टेशन में बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं जिनका आप अपने ब्वॉयफ्रेंड या हसबैंड के साथ इस न्यू ईयर पर मजा ले सकते हैं।

Palm Leaf
Green Leaf

Our Popular New Year Tour Packages for You

Click Above

Scribbled Arrow